
दिनांक 18-12-2019 को जोन नं 6 के वार्ड नं 48 ( लाल बहादुरशास्त्री वार्ड )और वार्ड नं 47 (रामेशवर वार्ड ) में स्वच्छता पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया| इस कार्यक्रम में महापौर श्री सुभाष कोठरी जी और निगमायुक्त श्री हिमांशु सिंह जी मौजूद थे स्वच्छता पर चर्चा के माध्यम से लोगो को निगम तथा निकाय की कर्तव्यों के बारे में बताया गया साथ ही वहाँ उपस्थित लोगो के द्वारा खंडवा को और स्वच्छ बनाने के लिए सुझाव लिए गए|